Rajasthan : Anticipating the victory of Congress in the Rajasthan assembly elections after receiving favourable decisions in the exit polls, senior Congress leader Ashok Gehlot on Friday said that he would love to work at whatever position the “high command” in the party will decide for him, adding that he is not keeping the Chief Minister post as his priority.
लगभग सभी एग्जिट पोल सर्वे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बारी कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है। एग्जिट पोल के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गेहलोत ने शुक्रवार को कहा कि वे फिलहाल मुख्यमंत्री पद को अपनी प्राथमिकता के रूप में नहीं रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकमान जो तय उन्हीं के अंडर वे काम करना पसंद करेंगे। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#RajasthanElections2018 #ExitPolls #AshokGehlot